केदारनाथ में हेलीकॅाप्टर क्षतिग्रस्त, सुरक्षित बचे यात्री

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में स्थित एमआई 26 हेलीपैड से आज उडान भरते समय यूटी एयर हेलीकॅाप्टर का रोटर हेलीपैड पर टकराने से उसका संतुलन बिगड़ गया और क्षतिग्रस्त हो गया;

Update: 2019-09-23 18:54 GMT

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में स्थित एमआई 26 हेलीपैड से आज उडान भरते समय यूटी एयर हेलीकॅाप्टर का रोटर हेलीपैड पर टकराने से उसका संतुलन बिगड़ गया और क्षतिग्रस्त हो गया। हेलीकॅाप्टर में पायलट के अलावा छह यात्री सवार थे। जो इस हादसे में बाल बाल बच गये।

फाटा से आज यूटी एयर हेली कंपनी के हेलीकाप्टर ने यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिये उड़ान भरी। केदारनाथ में यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद वहां से अन्य यात्रियों को बैठाकर हेलीकॉप्टर के उडान भरते समय हेलीपैड पर टर्न लेते समय उसके पिछले हिस्से का रोटर हेलीपैड से टकरा गया।

जिस कारण हेलीकाप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह हेलीपैड पर ही क्षतिग्रस्त हो गया। गनीम रही कि हेलीकॅाप्टर में सवार छह यात्री और पायलट सुरक्षित बच गये।

हेलीकॅाप्टर को कैप्टेन राजेश भारद्वाज उड़ा रहे थे। इसके अलावा हेलीकाप्टर में जयलक्ष्मी, पायल, नागमनी, प्रवेश सवार थे। ये यात्री अहमदाबाद, आंध प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के रहने वाले थे।

हेलीकॅाप्टर सेवा के सब नोडल अधिकारी सुरेन्द्र पंवार ने कहा कि केदारनाथ हेलीपैड से उडान भरते समय हेलीकॅाप्टर का पिछला हिस्सा रोटर हेलीपैड पर टकराने के कारण यह हादसा हुआ। उसमें सवार पायलट और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि हेलीकॅाप्टर का संचालन फाटा से होता है। वजन अत्यधिक होने, हवा का झोंक अधिक होने के अलावा अन्य खामियों के कारण हादसा हो सकता है। इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News