हार्नेस ने हेबेई चाइना फॉर्च्यून का दामन थामा

 ब्राजील के मिडफील्डर हार्नेस भी चीन जाने वाले दक्षिण अमेरिकी फुटबाल खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए हैं।;

Update: 2017-02-07 17:39 GMT

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के मिडफील्डर हार्नेस भी चीन जाने वाले दक्षिण अमेरिकी फुटबाल खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने मौजूदा क्लब इटली के जुवेंतस का साथ छोड़ चीन के फुटबाल क्लब हेबेई चाइना फॉर्च्यून का दामन थाम लिया है।

चीनी क्लब ने ब्राजिलियाई खिलाड़ी के साथ 1.07 करोड़ डालर में करार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्राजील के ग्लोबो एस्पोर्टे न्यूज के हवाले से लिखा है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी को 64 लाख डालर की सालाना आय मिलेगी।

इटली के शीर्ष क्लब में रहते हुए हार्नेस ने 35 मैच खेले थे। वह इंटर मिलान से जुवेंतस में 1.38 करोड़ डालर के करार के बाद आए थे।  हेबेई क्लब में अर्जेंटीना के एजेक्विेल लावेजी और आइवरी कोस्ट के गेरविंहो पहले से ही मौजूद हैं।
 

Tags:    

Similar News