पत्थलगांव में झमाझम बारिश, दो पुलिया बही

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते पड़ोसी रायगढ़ जिले का कापू क्षेत्र में दो अलग अलग पुलिया बह जाने से मैनपाट और सीतापुर मार्ग पर आवागमन थम गया है।;

Update: 2019-09-28 19:46 GMT

पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते पड़ोसी रायगढ़ जिले का कापू क्षेत्र में दो अलग अलग पुलिया बह जाने से मैनपाट और सीतापुर मार्ग पर आवागमन थम गया है। लगातार हो रही तेज बारिश से किसानों की फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कापू मैनपाट मुख्य मार्ग में गिधकालो और सीतापुर मार्ग में सकालो पुलिया पानी के तेज बहाव में बह जाने के बाद यहां वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है। लगातार बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे मार्ग भी खराब हो गए हैं।

कापू के पूर्व जनपद सदस्य विजय शर्मा ने बताया कि यहां दो पुलिया बह जाने के बाद आसपास के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि कापू से सीतापुर का मार्ग बन्द हो जाने से अब 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है।

इसी तरह मैनपाट का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाने से कापू क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन से हो रही तेज बारिश के चलते किसानों की फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News