उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। देहरादून स्थित मौसम विभाग कार्यालय की ओर से शनिवार से होने वाली बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है;

Update: 2024-07-20 11:06 GMT

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। देहरादून स्थित मौसम विभाग कार्यालय की ओर से शनिवार से होने वाली बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के कुमाऊं, गढ़वाल, देहरादून से लेकर कई मैदानी इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।

कुमाऊं के अधिकांश जिलों में आने वाले 24 से 48 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के अधिकांश जिलों सहित राजधानी देहरादून व मैदानी इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि “भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की बेहद आवश्यकता है।”“खासकर इस दौरान लोगों को नदी, नालों या जलाशयों के आसपास जाने से बचना चाहिये साथ ही प्रदेशवासी आवागमन करते समय भी सतर्कता बरतें।”

गौरतलब है कि इस साल मानसून की शुरुआत के बाद से पूरे उत्तराखंड राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर तो कुछ हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से कई हिस्सों में जल भराव की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

 Full View

Tags:    

Similar News