सूरत में नौ मकानों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

गुजरात में सूरत जिले के बारडोली क्षेत्र में गुरुवार को नौ मकानों में लगी भीषण आग में वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया।;

Update: 2020-01-02 13:18 GMT

सूरत।  गुजरात में सूरत जिले के बारडोली क्षेत्र में गुरुवार को नौ मकानों में लगी भीषण आग में वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

अग्निशमन अधिकारी पी. बी. गढ़वी ने बताया कि आज सुबह स्टेशन इलाके में प्लेटिनम मॉल के निकट भाम की चाल के एक मकान में लगी आग ने निकट के नौ मकानों को आग की चपेट में ले लिया। जिसकी सूचना सुबह 09:30 बजे मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग से मकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


Full View

 

Tags:    

Similar News