दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में भीषण आग, 43 लोगों की मौत

दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में एक चार मंजिला इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गयी;

Update: 2019-12-08 11:26 GMT

नयी दिल्ली । दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में एक चार मंजिला इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गयी जिसमें कम से कम 43 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी एवं मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

अग्निशमन अधिकारी के अनुसार घटना की जानकारी सुबह पांच बजकर 20 मिनट के करीब मिली और इसके बाद तुरंत दमकल विभाग की 25 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी के अनुसार इमारत से निकाले गए लोगों को नजदीक के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और हिन्दू राव अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। हादसे में दम घुटने के कारण कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में दोनों अस्पतालों में लोगों का उपचार किया जा रहा है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

एलएनजेपी अस्पताल में लाये गए 34 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

इस बीच राष्ट्रीय आपता मोचन बल (एनडीआरएफ) का दल मौकें पर पहुंच गया है। दमकल वाहनों को गलियों के संकरी होने की वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Full View

Tags:    

Similar News