सूर्यग्रहण पर मुंबई में घने बादलों का पर्दा

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आ़ज सुबह घने बादल छाए होने के कारणबहु-प्रीतीक्षित सूर्य ग्रहण देखने में लोगों को परेशानी हो रही;

Update: 2019-12-26 11:55 GMT

मुंबई। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आ़ज सुबह घने बादल छाए होने के कारणबहु-प्रीतीक्षित सूर्य ग्रहण देखने में लोगों को परेशानी हो रही है। यहां सुबह 8.04 बजे से शुरू हो चुके सूर्य ग्रहण की अवधि करीब तीन घंटे की है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिन राज्य के बड़े हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

हालांकि पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के कई जिलों में सुबह से ही बिन मौसम बारिश हुई।

Full View

Tags:    

Similar News