सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई होगी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-13 11:44 GMT
नई दिल्ली । सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई होगी। 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केरल स्थित सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी।
अब तक इस मामले में 48 पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज इस केस की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की बेंच करेगी।
सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर 17 नवंबर को दो महीना के लिए खुलेगा। केरल सरकार इस सप्ताह शुरू हो रहे तीर्थयात्रा से पहले सबरीमला मंदिर से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए एक सर्व-दलीय बैठक आयोजित कर सकती है