सीएमबी गठन मामले में अवमानना याचिका पर नौ अप्रैल को सुनवाई
उच्चतम न्यायालय कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) गठन मामले में तमिलनाडु सरकार की अवमानना याचिका पर नौ अप्रैल को सुनवाई करेगा।
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) गठन मामले में तमिलनाडु सरकार की अवमानना याचिका पर नौ अप्रैल को सुनवाई करेगा।
तमिलनाडु सरकार ने छह सप्ताह की निर्धारित अवधि के भीतर सीएमबी का गठन न कर पाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ अवमानना का एक मामला दर्ज किया है।
तमिलनाडु सरकार की ओर से शीर्ष अदालत के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया गया तथा त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए नौ अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।
केंद्र सरकार ने भी एक स्पष्टीकरण याचिका दायर करके सर्वोच्च न्यायालय से जानना चाहा है कि क्या वह (सरकार) सीएमबी की संरचना में फेरबदल कर सकती है? इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के गत 16 फरवरी के आदेश के अमल के लिए शीर्ष अदालत से तीन माह का अतिरिक्त समय भी मांगा है।