आठ जनवरी को होगी कार्ति चिदम्बरम की याचिका पर सुनवाई

आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के आरोपी कार्ति चिदम्बरम ने कारोबारी बैठक के लिए 10 से 20 जनवरी तक विदेश जाने की अनुमति को लेकर आज फिर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

Update: 2018-01-04 16:01 GMT

नयी दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के आरोपी कार्ति चिदम्बरम ने कारोबारी बैठक के लिए 10 से 20 जनवरी तक विदेश जाने की अनुमति को लेकर आज फिर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां उनकी अपील पर आठ जनवरी को सुनवाई होगी।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जूनियर चिदम्बरम की याचिका पर सोमवार (आठ जनवरी) को सुनवाई होगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति ने कारोबार के सिलसिले में बैठकों के लिए 10 से 20 जनवरी तक देश से बाहर जाने की अनुमति मांगी है। 

शीर्ष अदालत ने गत 20 नवम्बर को कार्ति को एक से 10 दिसम्बर तक देश से बाहर रहने की सशर्त अनुमति दी थी। उन्होंने अपनी बेटी के दाखिले के लिए ब्रिटेन जाने की अनुमति मांगी थी। 

उस वक्त न्यायमूर्ति मिश्रा ने कार्ति को यह अंडरटेकिंग देने का निर्देश दिया था कि वह न्यायालय के आदेशानुसार स्वदेश लौट आयेंगे। यदि वह उक्त समय के भीतर वह नहीं लौटते हैं तो अदालत की अवमानना मामले का सामना करने को तैयार रहें।
 

Full View

Tags:    

Similar News