वाड्रा की जांच से जुड़े दस्तावेजों की मांग पर 25 फरवरी को होगी सुनवाई
मनी लॉन्ड्रिंग कानून के प्रावधानों के तहत ईडी की जांच का सामना कर रहे प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल करके जांच एजेंसी से मामले से संबंधित दस्तावेजों की मांग की;
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग कानून के प्रावधानों के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल करके जांच एजेंसी से मामले से संबंधित दस्तावेजों की मांग की।
वरिष्ठ अधिवक्ता के टी एस तुलसी ने श्री वाड्रा की अोर से याचिका दाखिल की। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने याचिका पर सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तिथि मुकर्रर की है। ईडी वाड्रा से दिल्ली और जयपुर में कई बार पूछताछ कर चुका है।
अदालत ने 16 फरवरी को श्री वाड्रा को दो मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी। श्री वाड्रा के खिलाफ विदेश में कथित अवैध संपत्ति खरीदने और राजस्थान के बीकानेर में एक कथित जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जांच चल रही है।
श्री वाड्रा का नाम विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति से जुड़ा हुआ है। एजेंसी ने 15 फरवरी को दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित श्री वाड्रा की 4.43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की थी जो स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर है।