यादव सिंह की याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित

उच्चतम न्यायालय ने नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए सोमवार को स्थगित कर दी।;

Update: 2020-06-08 13:27 GMT

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए सोमवार को स्थगित कर दी।

यादव सिंह पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि यह सम्पत्ति 2004 से 2015 के बीच अर्जित की गयी थी।
न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ नरीमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति बी आर गवई की खंडपीठ ने यह कहते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 12 जून को सुनवाई के लिए तारीख तय किया हुआ है।

न्यायालय ने याचिकाकर्ता को कहा कि वह अपनी आपत्ति 12 जून को उच्च न्यायालय के समक्ष दर्ज करा सकते हैं।

यादव सिंह ने उच्च न्यायालय के हर रोज वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई करने के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News