कुलभूषण मामले में 18 से 21 फरवरी तक होगी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अगली सुनवाई
पाकिस्तान की जेल में बंद कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के मामले की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अगली सुनवाई 18 से 21 फरवरी तक होगी;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के मामले की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अगली सुनवाई 18 से 21 फरवरी तक होगी।
पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस मामले (भारत बनाम पाकिस्तान) की सार्वजनिक सुनवाई वर्ष 2019 में 18 से 21 फरवरी तक नीदरलैंड के हेग स्थित पीस पैलेस में होगी।
कुलभूषण मामले में भारत 18 फरवरी और पाकिस्तान 19 फरवरी को मौखिक रूप से अपना पक्ष रखेगा। सुनवाई के दूसरे दौर में भारत 20 फरवरी को और पाकिस्तान 21 फरवरी को अपना पक्ष रखेंगे और अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे।
पाकिस्तान का कहना है कि 48 वर्षीय श्री जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान से गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने की बात कबूल की है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत इस अपराध के लिए कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई थी।
मई 2017 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत की सजा पर रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों ने एक सर्वसम्मति से और बाध्यकारी निर्णय फैसला सुनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान कुलभूषण को तब तक फांसी नहीं दे सकता जब तक अंतरराष्ट्रीय न्यायालय इस मामले में अंतिम निर्णय ना दे दे।
कुलभूषण मामले में भारत का कहना है कि श्री जाधव जासूस नहीं है। भारत का आरोप है कि इस मामले में श्री जाधव को जरूरी कानूनी सहायता महैया न कराकर पाकिस्तान वियना सम्मेलन का उल्लंघन कर रहा है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून भी तोड़ रहा है।