राजीव धवन की अवमानना याचिका की सुनवाई मंगलवार को
उच्चतम न्यायालय विवाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन को मिली धमकी के मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-02 13:13 GMT
नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय विवाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन को मिली धमकी के मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा।
धवन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस मामले में धवन की अवमानना याचिका का मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ के समक्ष आज विशेष उल्लेख किया और त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया।
न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि इस मामले की सुनवाई कल की जायेगी।