मंडला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17676 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 17676 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-28 02:20 GMT
मण्डला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 17676 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक दूसरे प्रांतों चैन्नई, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी तथा बिहार से आये हुए 17676 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की जनता से कोरोना नियंत्रण के लिए बताये जा रहे उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गई है।