झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी
होडल थाना पुलिस ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जे पी प्रसाद के बयान पर बगैर अनुमति के क्लीनिक चलाने वाले एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया है;
होडल। होडल थाना पुलिस ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जे पी प्रसाद के बयान पर बगैर अनुमति के क्लीनिक चलाने वाले एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में आरोपी की गिरफतारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जे पी प्रसाद ने बताया कि वार्ड के लोगों ने शिकायत दी थी कि उनकी कालोनी में एक व्यक्ति बगैर अनुमति के क्लीनिक चला रहा है। जिसके आधार पर उन्होंने एक टीम का गठन किया जिसमें डा. विपिन व अन्य चिकित्सकों को शामिल किया। जब विभागीय की टीम ने उक्त क्लीनिक पर छापेमारी की तो झोलाछाप चिकित्सक मौके से फरार हो गया। टीम ने झोलाछाप चिकित्सक के यहां से अंग्रेजी दवाईयां और उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने झोलाछाप डा. सुखबीर निवासी विजयगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। जिला चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर विभाग ने जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत विभाग की टीम होडल, हथीन, हसनपुर के आसपास दर्जनों झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिकों पर छापेमारी कर चुकी है और दवाईयां तथा उपकरण बरामद कर चुकी है।
विभाग द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्रवाई से अब झोलाछाप डाक्टरों में हडकंप बचा हुआ है।