जिले के हाट-बाजारों में आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर

 जिले के ग्रामीण हाट-बाजारों में चलित वाहन के जरिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए;

Update: 2019-09-20 15:22 GMT

बेमेतरा। जिले के ग्रामीण हाट-बाजारों में चलित वाहन के जरिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की पहल पर बस्तर संभाग के सभी हाट-बाजारों में यह शिविर आयोजित किये जा रहे है।

जिसके काफी उत्साहजनक परिणाम भी समने आ रहे है। सीएमएचओ को जिले के हाट-बाजारों का चिन्हांकन कर मेडिकल टीम की सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ दल में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पर्याप्त दवाएं एवं मोबाईल यूनिट भी रहेगी। इससे जिले के हाट-बाजारों में आने वाले ग्रामीण अपनी आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श लेंगे और वे अपना उपचार भी कराएंगे।
 

जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएमओ, एएनएम एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ अपने सेक्टर के निकटतम हाट-बाजार में अपनी सेवाएं देंगे। इससे जिले के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ सेवा का लाभ मिलेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हम स्वस्थ्य छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार कर सकेंगे।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिले के विकासखण्डों में लगने वाले हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर वहॉ ग्रामीणों का इलाज सुनिश्चित करें। खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल टीम भेजकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएंगे। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) स्वास्थ्य शिविरों का मॉनीटरिंग करेंगे। 

कलेक्टर ने कहा कि हाट बाजारों में साग सब्जी और दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएॅ खरीदने आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, सिकलसेल, रक्त अल्पता, मधुमेह, नेत्रजॉच, कुष्ठरोग, मलेरिया रोगों की जॉच कर उन्हें आवश्यक दवाईयॉ दी जाए।  

आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की तैयारियों को लेकर उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाकर जिले से कुपोषण को दूर करना है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करें। 

Full View

Tags:    

Similar News