हीरापुर, भण्डारपुरी और बिलाड़ी भुरसुदा में स्वास्थ्य शिविर आज

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कलेक्टर  ओ.पी. चौधरी के निर्देशन पर जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है;

Update: 2017-08-03 14:55 GMT

रायपुर। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कलेक्टर  ओ.पी. चौधरी के निर्देशन पर जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज ग्राम कोपेडीह खोपरा,  कुरू उपरवारा, मण्डलोर तोरला और खोला ग्राम में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुए जहां चिकित्सों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं प्रदान की गई।

इसी कड़ी में कल 03 अगस्त को आरंग विकासखंड के ग्राम भण्डारपुरी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ए.एम.ओ. अंजुलता टण्डन, सुपरवाईजर एस.आर. माण्डले और धनेश साहू, ए.एन.एम. दीपामाला माण्डले उपस्थित रहेंगे। इसी तरह तिल्दा विकासंखड के ग्राम बिलाडी भुरसुदा में आयोजित शिविर में ए.एम.ओ. श्रीमती पदमिनी मानिकपुरी, जे.एल. मानस और कु. शकुंतला उपस्थित रहेंगे। 

अभनपुर विकासखंड के ग्राम छांटा के शिविर में बी.एम.ओ. डॉ. ए. झा, ए.एम.ओ. श्री लोकेश परकर, आर.एच.ओ. श्री परसुराम ध्रुव तथा ग्राम भेलवाडीह में चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.डी. कंवर, ए.एम.ओ. श्री अभिषेक मिश्रा, आर.एच.ओ. अर्चना रणसिंह उपस्थित रहेंगे। रायपुर शहरी क्षेत्र के हीरापुर बस्ती में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी नेहा अग्रवाल, सुप्रीया लाल और उषा चंद्राकर उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News