वैशाली में मुखिया के चचेरे भाई की हत्या
बिहार में वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में बलिगांव पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सहनी के चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।
हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में बलिगांव पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सहनी के चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बलिगांव गांव निवासी मुखिया संतोष कुमार सहनी का चचेरा भाई कमलेश कुमार सहनी (30) कल रात गांव की ताड़ी दुकान पर हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गया तभी चौकीदार भरत राम का छोटा भाई शत्रुघ्न राम ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इस घटना में ताड़ी दुकानदार शौखी राम भी घायल हो गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि ताड़ी दुकानदार शौखी और आरोपी शत्रुघ्न के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी जिसमें कमलेश बीच-बचाव करने गया था। आरोपी शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया गया । शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।