सड़क दुर्घटना में मुखिया की मौत

बिहार में वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल गांव में कल देर रात कार की चपेट में आने से उफरौल पंचायत की मुखिया की मौत हो गयी;

Update: 2018-03-03 12:28 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल गांव में कल देर रात कार की चपेट में आने से उफरौल पंचायत की मुखिया की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उफरौल पंचायत की मुखिया जयेलश देवी (55) घर के बाहर आंगन में सोयी हुयी थी तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उसके घर में प्रवेश कर गयी। इस दुर्घटना में मुखिया की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों शराब के नशे में थे। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News