राजस्थान में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ( एसीबी) की टीम ने आज झुंझुंनू जिले के उदयपुरवाटी थाने में तैनात एक हैडकांस्टेबल को एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया;

Update: 2018-07-11 17:00 GMT

जयपुर।  राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ( एसीबी) की टीम ने आज झुंझुंनू जिले के उदयपुरवाटी थाने में तैनात एक हैडकांस्टेबल को एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरों के पुलिस निरीक्षक हवा सिंह ने बताया कि हैड कास्टेबल शीशराम गुर्जर ने परिवादी शिवनाथ सिंह से उसके द्वारा दर्ज प्रकरण की कार्यवाही के लिये मेहनताने के एवज में यह राशि ली थी।

उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर ब्यूरों टीम ने आरोपी की राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफतार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली । ब्यूरों ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News