एच डी देवेगौड़ा ने गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी मोर्चे के गठन पर चंद्रशेखर राव से की चर्चा
पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा ने आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से यहां उनके प्रगति भवन स्थित आवास पर मुलाकात;
हैदराबाद। पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा ने आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से यहां उनके प्रगति भवन स्थित आवास पर मुलाकात कर गैर भाजपा, गैर कांग्रेसी मोर्चे के गठन पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने देश के मौजूदा राजनीति परिदृश्य और श्री राव के देश की राजनीति में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए समान विचारधारा वाले क्षेत्रीय दलों के गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई मोर्चा बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की।
बैठक में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने भी हिस्सा लिया।
देवेगौड़ा के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर श्री राव ने स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया।
देवेगौड़ा बैठक के बाद बेगमपेट हवाई अड्डे से विशेष विमान से बेंगलुरू के लिए रवाना हो गये।