चेल्सी, सिटी, युनाइटेड और टोटेनहम जैसी टीमों के होने से प्रतियोगिता और प्रतिस्पर्धात्मक हो जाएगी: कार्लो एंसेलोटी
बायर्न म्यूनिख के कोच कार्लो एंसेलोटी का मानना है कि यूईएफए चैम्पियंस लीग में इंग्लिश प्रीमियर लीग के शीर्ष स्तरीय क्लबों की वापसी इस प्रतियोगिता को और अधिक कठिन व प्रतिस्पर्धात्मक बना देगी
By : एजेंसी
Update: 2017-08-01 14:21 GMT
लॉस एंजेलिस। बायर्न म्यूनिख के कोच कार्लो एंसेलोटी का मानना है कि यूईएफए चैम्पियंस लीग में इंग्लिश प्रीमियर लीग के शीर्ष स्तरीय क्लबों की वापसी इस प्रतियोगिता को और अधिक कठिन व प्रतिस्पर्धात्मक बना देगी। चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर के लिए चेल्सी, मैनचेस्टर युनाइटेड, मैनचेस्टर सिटी और टोटेनहम क्लब ने क्वालीफाई कर लिया है, वहीं लीवरपूल भी इस श्रेणी में शामिल होने की कगार पर है।
'ईएसपीएनसी' को दिए एक बयान में एंसेलोटी ने कहा, "इस साल चैम्पियंस लीग और भी प्रतिस्पर्धात्मक हो जाएगा, क्योंकि अब कई ईपीएल टीमें इसमें शामिल हो गई हैं।"
एंसेलोटी ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि चेल्सी, सिटी, युनाइटेड और टोटेनहम जैसी टीमों के होने से यह प्रतियोगिता और भी अधिक कठिन व प्रतिस्पर्धात्मक हो जाएगी।