बीएसएफ के पोस्ट कमांडर की हत्या कर हवलदार ने की आत्महत्या

राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में भारत पाक सीमा पर अवस्थित रेणुका पोस्ट;

Update: 2020-05-03 10:22 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में भारत पाक सीमा पर अवस्थित रेणुका पोस्ट पर आज सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हवलदार ने पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर को गोली मारने के पश्चात खुद पर भी गोली चला दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बीएसएफ के श्रीगंगानगर स्थित उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे बजे रेणुका पोस्ट पर यह घटना हवलदार शिवचंद्र के ड्यूटी पर कुछ मिनट की देरी से आने की बात को लेकर हुई।

सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी पर 15-20 मिनट देरी से आने पर पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर आर पी सिंह द्वारा पूछने पर हवलदार शिवचंद्र आवेश में आ गया। दोनों में बहसबाजी हो गई। इसी दौरान आवेशित शिवचंद्र ने राइफल से सब इंस्पेक्टर श्री सिंह पर गोली चला दी। साथ ही खुद को भी गोली मार ली।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के अन्य जवानों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीगंगानगर से बीएसएफ के सेक्टर हेडक्वार्टर से उच्च अधिकारी रेणुका पोस्ट के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के डीआईजी संजय कुमार और सामान्य शाखा के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर सारे मामले का ब्यौरा जुटा रहे हैं।

इस बीच प्रातः सवा आठ बजे बीएसएफ के अधिकारी हिंदुमलकोट थाना में गए और इस घटना के बारे में बताया। थाना प्रभारी माजिद खान भी पुलिस कर्मियों को लेकर रेणुका पोस्ट के लिए रवाना हो गए।

श्रीगंगानगर में पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) ताराराम बैरवा ने बताया कि थाना प्रभारी घटनास्थल पर हैं। पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। बीएसएफ के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस मौका ए वारदात पर जांच पड़ताल करते हुए अन्य जवानों से झगड़े के बारे में पूछताछ कर रही है। दोपहर तक दोनों जवानों के पोस्टमार्टम के लिए श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में लाए जाने की संभावना है।

 

Full View

Tags:    

Similar News