कमलनाथ और भाजपा विधायक के बीच हुई तीखी बहस

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ और भाजपा विधायक रमेश दुबे के बीच चौरई नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दौरान तीखी बहस हुई;

Update: 2017-07-16 00:43 GMT

छिंदवाड़ा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ और भाजपा विधायक रमेश दुबे के बीच चौरई नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दौरान तीखी बहस हुई। बताया जाता है, कि विधायक दुबे कार्यक्रम के लिए छपवाए गए आमंत्रण में अपना नाम न होने से खफा थे। 

बताया जाता है, कि कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही कार्यक्रम स्थल पर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई। भाजपा पार्षदों ने विरोध स्वरूप इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ जिन्दाबाद के नारे लगाए उसके बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने शिवराज जिन्दाबाद के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। इस दौरान कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया था। भाजपा-कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नवनिर्मित भवन के सभाकक्ष में कमलनाथ और  रमेश दुबे के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप के साथ तीखी बहस हुई।

बताया जाता है, कि लोकार्पण कार्यक्रम में दिखावे के लिए पचास कार्ड छपे थे जिसमे विधायक  रमेश दुबे को कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में नाम लिखा गया था जबकि 500 कार्ड इसके अतिरिक्त छापे गए थे जिसमे विधायक का नाम नहीं छपा था। विधायक पंडित रमेश दुबे ने इसे शिष्टाचार के विपरीत बताया इस पर सांसद कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा की चौरई नगरपालिका भवन का बीते दिनों भाजपा पार्षदों ने अनुचित तरीके से लोकार्पण कर एक गलत परम्परा शुरू की थी

Tags:    

Similar News