हरियाणा :एक निवासी गिरफ्तार ,पांच किलो चरस बरामद
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज हिमाचल प्रदेश के एक निवासी को गिरफ्तार कर लगभग पांच किलो चरस बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-15 17:25 GMT
चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज हिमाचल प्रदेश के एक निवासी को गिरफ्तार कर लगभग पांच किलो चरस बरामद की।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी करसोग के मूल निवासी जितेंद्र के रूप में की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एसटीएफ टीम ने आरोपी को सोनीपत जिले में राई पुलिस स्टेशन क्षेत्र से 4.880 किलोग्राम चरस और आई 20 कार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र से की गई पूछताछ के आधार पर, पुलिस ने बाद में आशिर्वाद होटल दिल्ली से लगभग एक किलोग्राम चरस भी बरामद की।
प्रवक्ता के अनुसार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।