हरियाणा: नर्स की डेंगू से मौत

डेूंग के मच्छरों को मारने के लिए घर-घर फॉगिंग करवाई जा रही है;

Update: 2018-11-26 18:34 GMT

सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला सिविल अस्पताल में डेंगू से पीड़ित स्टॉफ नर्स की मौत हो गई। नर्स सुनीता (32) पिछले कई रोज से डेंगू से पीड़ित थी।

हालत बिगड़ने पर उसे कल अग्रोहा मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। परिजन उसे पहले हिसार जिंदल अस्पताल और बाद में दिल्ली उपचार के लिए ले जा रहे थे ,उसी दौरान बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

सिरसा नागरिक अस्पताल के उप सिविल सर्जन डा.विरेष भूषण ने आज यहां बताया कि सुनीता का पिछले कई रोज से डेंगू का उपचार चल रहा था।

सरकारी अस्पताल के बाद उसके परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये और स्थिति बिगडऩे पर उसे पुन: सिरसा के सिविल अस्पताल लेकर आए। हालत खराब होने के कारण उसे अग्रोहा मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया था। उसे दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि घरों में लगाए जाने वाले मनी प्लांट के पौधों में डेंगू का लारवा बहुत पैदा होता है इसलिए आमजन को इसका ध्यान रखना चाहिए।

सिविल सर्जन डा. दीप गगनेजा ने बताया कि सिविल अस्पताल में पिछले कुछ समय में 300 सैंपल लिए गए जिनमें से 73 रोगी डेंगू पीडि़त पाए गए। सिरसा अस्पताल की चार नर्सें भी पीडि़त पाई गई जिनमें से सुनीता की मौत हो गयी। 

उनके अनुसार आजकल मलेरिया तथा वायरल के ज्यादा मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। घरों में पक्षियों,पशुओं के अलावा छत की टंकी का ढक्कन खुला रहने पर भी लारवा पैदा होता है। लारवा से मच्छर बनने के बाद यह दो सौ मीटर परिधि में मार करता है।

Full View

Tags:    

Similar News