हरियाणा: राज्यपाल ने दिया नववर्ष की शुभकामनाएं

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने नववर्ष के शुभ अवसर पर देशवासियों, विशेषकर सभी हरियाणावासियों को हार्दिक शुभकामना दी है;

Update: 2018-12-31 16:37 GMT

चंडीगढ। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने नववर्ष के शुभ अवसर पर देशवासियों, विशेषकर सभी हरियाणावासियों को हार्दिक शुभकामना दी है । 
उन्होंने आज यहां बधायी संदेश में कहा कि नववर्ष का सूर्याेदय नई आशाएं और उम्मीदें लेकर आता है, जिन्हें हम दृढसंकल्प और समर्पित भाव से काम करते हुए पूरा कर सकते हैं। उन्होंने सभी के उज्ज्वल, शानदार एवं समृद्ध भविष्य की कामना की और कहा कि यह वर्ष सबके लिए खुशहाली व संपन्नता लेकर आएगा।

आर्य ने उम्मीद जतायी कि नये साल में भी प्रदेश कृषि, खेल, स्वास्थ्य, परिवहन, जन-कल्याण व समाज कल्याण आदि क्षेत्रों में अग्रणी रहेगा और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ते हुए विकास के हर क्षेत्र में देश का आदर्श राज्य बनकर उभरेगा। 

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सब नए साल में आपस में मिलजुल कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता को भाईचारे, साम्प्रदायिक सद्भावना और मैत्री की भावना से सुदृढ करने का काम करें और बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लें।

Full View

Tags:    

Similar News