हरियाणा: सोनीपत के चार मजदूरों की मौत
थाना प्रभारी बलराज का कहना है कि मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मिल पाएगी।;
सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में अंगीठी जलाकर सो रहे चार मजदूरों की सोमवार रात दम घुटने से मौत हो गई।
ठेकेदार ब्रज यादव ने पुलिस को बताया कि बिहार के मधुबनी जिला के सुगापट्टी गांव निवासी घुरन यादव (42), सिंगेश्वर यादव (35), बिहार के मधुबनी जिला के बनरझुला गांव निवासी प्रभाष यादव (23) और सुरजनारायण यादव (25) निर्माणाधीन फैक्टरी में मजदूरी करते थे।
चारों सोमवर रात करीब नौ बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चल गए। ये लोग आज सुबह जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तो अन्य मजदूर उन्हें जगाने के लिए वहां पहुंचे, तो पाया कि चारों लोग अचेत अवस्था में पड़े हैं।
इसके उन लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना के दौरान पाया कि मृतकों के बगल में एक ड्रम में कोयले की राख पड़ी हुई थी।
थाना प्रभारी बलराज ने बताया कि मृतके के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए। उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई है।