हरियाणा के युवाओं ने देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप बनाए हैं, राज्य में लिंगानुपात भी बढ़ा : अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया;
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अमित शाह ने एक जन उत्थान रैली को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा के युवाओं ने सबसे ज्यादा स्टार्टअप बनाए हैं। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा 2015-16 से 2020-21 तक 6 प्रतिशत से अधिक विकास दर के साथ विकास के हर क्षेत्र में आगे रहा है। मैन्युफैक्च रिंग की विकास दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है, 8 साल पहले सॉफ्टवेयर निर्यात में हरियाणा का कहीं नाम नहीं था, आज हरियाणा सॉफ्टवेयर निर्यात करने में देश का दूसरे नंबर का राज्य बन गया है। वहीं 4,119 युवा स्टार्टअप रजिस्टर्ड करा चुके हैं और स्टार्टअप पंजीकरण में प्रति व्यक्ति औसत आबादी की ²ष्टि से हरियाणा के युवाओं ने देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप बनाए हैं।
अमित शाह ने हरियाणा की जनता को बधाई देते हुए कहा कि पहले यहां लिंगानुपात खराब स्थिति में था और प्रति 1000 पर बेटियों की संख्या 871 थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की और आज यह लिंगानुपात 871 से बढ़कर 913 तक पहुंच गया है, जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जो देश और राज्य अपनी बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकता, वह किसी की सुरक्षा नहीं कर सकता।
अमित शाह ने कहा कि आज हरियाणा खाद्यान्न और दूध उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर और ओलंपिक पदक विजेताओं और नेशनल गेम्स में पहले स्थान पर है। अमित शाह ने हरियाणा में आज 6,629 करोड़ रूपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और उद्घाटन भी किया है।