हरियाणा का युवक अवैध डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने करीब 108 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-09-02 13:33 GMT

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने करीब 108 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पिपलियामंडी पुलिस थाना सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम लुनाहेड़ा के पास घेराबंदी कर एक मिनी ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान बोरों में भर कर ले जाया जा रहा 108 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है।मिनी ट्रक में से एक युवक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान हरियाणा के पानीपत जिले के ग्राम शोहदपुर निवासी विनोद सिंह (26) के रुप में हुई है।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News