हरियाणा के परिवहन एवं आवास मंत्री सड़क हादसे घायल
आज सुबह करीब साढ़े दस बजे पंवार मडलौड़ा स्थित अपने आवास से सरकारी गाड़ी से पानीपत के लिए निकले थे
By : एजेंसी
Update: 2018-12-08 17:13 GMT
पानीपत। हरियाणा के परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार आज एक सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े दस बजे पंवार मडलौड़ा स्थित अपने आवास से सरकारी गाड़ी से पानीपत के लिए निकले थे।
रास्ते में गांव सौदापुर के पास उनकी पायलट गाड़ी के आगे चल रही एक फोर्ड फिगो कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगाये। उनकी गाड़ी पायलट से टकरा गयी जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गये।
उन्हें तुरंंत दूसरी गाड़ी में उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में पायलट तथा मंत्री की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।