हरियाणा: छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस) तथा प्रधान सचिव स्तर के छह अधिकारियों के आज तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किये। ;

Update: 2018-04-16 16:54 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस) तथा प्रधान सचिव स्तर के छह अधिकारियों के आज तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किये। 

राज्य सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के समन्वयक एवं एसीएस सुनील कुमार काे इसी पद पर पशु पालन एवं डेयरी में नियुक्त किया है। पशु पालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग के एसीएस पी.के. महापात्रा को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग का एसीएस लगाया है। 

चिकित्सा शिक्षा और अनुंसधान विभाग के एसीएस अब परिवहन विभाग में इसी पद पर नई जिम्मेदारी सम्भालेंगे। श्री आर. आर. जोवल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नये एसीएस होंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार अमित झा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का एसीएस नियुक्त किया गया है।

वह हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार का काम पूर्ववत देखते रहेंगे।  सरकार ने उद्योग एवं वाणिज्यि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल को अब विकास एवं पंचायत विभाग में इसी पद पर भेजा है।

Tags:    

Similar News