हरियाणा के खिलाड़ियों में है ओलंपिक में तिरंगा फहराने का जुनून : कैप्टन अभिमन्युु

वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के दिल में ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर भारत का तिरंगा फहराने का जज्बा और जुनून;

Update: 2019-06-20 16:17 GMT

हिसार । वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के दिल में ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर भारत का तिरंगा फहराने का जज्बा और जुनून है इसी के कारण देश में 2 प्रतिशत से भी कम आबादी वाले हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी भारत को एक-तिहाई पदक दिलाने का माद्दा रखते हैं। 

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने यह बात आज गांव मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह अकेडमी में मित्रसेन आर्य के नाम से बने प्रथम तल भवन व होस्टल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने अकेडमी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।

Full View

Tags:    

Similar News