हरियाणा: गैस रिसाव से 30 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ी

हरियाणा के पंचकुला शहर में गुरुवार को क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण 30 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई। उनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है;

Update: 2017-08-10 15:05 GMT

चंडीगढ़।  हरियाणा के पंचकुला शहर में गुरुवार को क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण 30 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई। उनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि यह रिसाव सेक्टर-20 में स्थित जलघर से हुआ, जिसका प्रबंधन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। पीड़ितों ने बैचेनी, आंखों में खुजली और अन्य समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने बताया कि रिसाव से आसपास रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं। 
 

Tags:    

Similar News