हरियाणा : मनाेहर लाल ​​​​​​​खट्टर 23 दिसम्बर को मल्लेकां में करेंगे ‘विकास रैली‘ को सम्बोधित

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह नेहरा ने इस रैली में अधिकाधिक लोगों को आमंत्रित करने को लेकर आज यहां शुरू किये गये;

Update: 2018-12-20 17:45 GMT

सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के मल्लेकां की अनाज मंडी में आगामी 23 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से ‘विकास रैली’ को सम्बोधित करेंगे। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह नेहरा ने इस रैली में अधिकाधिक लोगों को आमंत्रित करने को लेकर आज यहां शुरू किये गये जनसम्पर्क अभियान के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने आज जिले के मंगाला, ढ़ाणी काहन सिंह, भम्बूर, नानकपुुर, टीटुखेड़ा, चक्कराईयां, चकसाहिबा आदि गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों को रैली के लिये आमंत्रित किया। 

उन्होंने अपनी ग्रामीण नुक्कड़ सभाओं में कहा कि इस रैली को ‘विकास रैली’ नाम इसलिय दिया गया है क्योंकि प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस रैली में सिरसा जिले में विकास कार्यो के लिए करोड़ों रूपए की घोषणाएं करेंगें और पहले घोषित की गई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

नेहरा ने हाल ही में संपन्न नगर निगम के चुनावों का जिक्र करते हुए बताया कि इनमें पार्टी ने जहां सभी पांचों महापौर सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की वहीं वार्डों में भी अधिकतर पार्टी प्रत्याशी जीते हैं जो पार्टी की नीतियों तथा सरकार की उपलब्धियों का परिणाम है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News