हरियाणा को कोविड वैक्सीन मिल चुकी है, अब होगा टीकाकरण: मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि प्रदेश को कोविड वैक्सीन मिल चुकी है तथा इसे प्रथम चरण स्वास्थयकर्मियों को लगाया जाएगा;

Update: 2021-01-14 18:15 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि प्रदेश को कोविड वैक्सीन मिल चुकी है तथा इसे प्रथम चरण स्वास्थयकर्मियों को लगाया जाएगा।

मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ से हिसार के लिये एयर टैक्सी सेवा शुरू करने के अवसर पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में यह टीका कोरोना से प्रथम पंक्ति में सीधी लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों और अन्य स्वास्थयकर्मियों को लगाई जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार के अनेक विधायकों सम्पर्क में होने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा के इस दावे को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुये कहा कि सब को पता है कि कौन विधायक किसके सम्पर्क में है। उनका केवल इतना कहना है कि कांग्रेस अपने विधायकों को लेकर अवश्य सावधान रहे।

Tags:    

Similar News