हरियाणा सरकार का फोर्टिस अस्पताल की जमीन की लीज खत्म करने का आदेश
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से एक बच्ची की मौत मामले में आज अस्पताल की जमीन की लीज खत्म करने के आदेश जारी किये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-09 13:45 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से एक बच्ची की मौत मामले में आज अस्पताल की जमीन की लीज खत्म करने के आदेश जारी किये।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फोर्टिस अस्पताल की जमीन की लीज खत्म करने के आदेश जारी कर दिए है। दरअसल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से एक बच्ची की मौत हो गई थी।
विज ने हरियाणा अर्बन अथॉरिटी को पत्र लिखकर आदेश जारी किये हैं। गौरतलब है कि अस्पताल में हाल ही में डेंगू से एक बच्ची की मौत हो गयी थी तथा अस्पताल में परिजनों को 16 लाख रुपये का बिल थमा दिया था। इससे पहले केजरीवाल सरकार ने कल मैक्स अस्पताल का लाइसेंस खत्म कर दिया था। मैक्स अस्पताल ने एक नवजात को मृत बता दिया था।