हरियाणा :कार तथा डंपर की टक्कर में चार दोस्तों की मौत

 हरियाणा में हिसार जिला के सिंघवा खास गांव के निकट हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर शाम एक स्वि़ट कार और डंपर के बीच भीषण टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई;

Update: 2018-09-21 17:28 GMT

हिसार । हरियाणा में हिसार जिला के सिंघवा खास गांव के निकट हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर शाम एक स्वि़ट कार और डंपर के बीच भीषण टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान अशोक , दीपक , अक्षय तथा विजेन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस से आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय और दीपक सेना में थे। अशोक सिंचाई विभाग रोहतक में जिलेदार था। विजेन्द्र कैब चलाता था। ये चारों दोस्त कल सुबह हिसार आए थे।

ये दिनभर हिसार में घूमे और सैनिक छावनी में खरीददारी करने के बाद देर शाम अपने घर लौट रहे थे। जब इनकी कार गांव सिंघवा खास के निकट पीपला पुल पर पहुंची तो कार की टक्कर सामने से आ रहे डंपर से हो गई जिसमें चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम आज हांसी के सिविल अस्पताल में किया गया।

Tags:    

Similar News