हरियाणा की महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक में दिखाएंगी दम

खेल के मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का मान हमेशा बढ़ाया है और बात जब पहलवानी की हो तो यहां के पहलवान सभी को पछाड़ने का माद्दा रखते हैं;

Update: 2024-05-22 22:41 GMT

नई दिल्ली। खेल के मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का मान हमेशा बढ़ाया है और बात जब पहलवानी की हो तो यहां के पहलवान सभी को पछाड़ने का माद्दा रखते हैं। इसलिए पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को मेडल दिलाने का भार हरियाणा के कंधों पर सबसे ज्यादा है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार कुश्ती में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीदें बेटियों से हैं। हरियाणा से विनेश फोगाट, अंशु मलिक, निशा दहिया, अंतिम पंघाल के बाद अब रितिका हुड्डा ने भी महिला पहलवानी में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

सोनीपत के रायपुर गांव के अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुर सीखने वाली रोहतक के गांव खरकड़ा की रहने वाली रितिका को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है। रितिका ने पहली बार देश को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलवाया है, जिसके लिए वो दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं।

पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद रितिका हुड्डा ने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे 76 किलोग्राम वर्ग भार में ओलंपिक खेलने का मौका देश की तरफ से मिला है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतकर लाऊं।

रितिका हुड्डा की इस उपलब्धि के पीछे उनके कोच कुलदीप सिंह और परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। रितिका हुड्डा की मां नीलम और उनके कोच कुलदीप सिंह का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिलना उनके लिए सम्मान और खुशी की बात है। पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है।

उन्हें उम्मीद है कि रितिका इस वेट कैटेगरी में देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News