हरियाणा में कांग्रेसियों ने किया सीबीआई कार्यालय का घेराव
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को हटाने के नरेंद्र मोदी सरकार के ‘गैरकानूनी‘ और ‘असंवैधनिक‘ कदम के विरोध में आज यहां सीबीआई के कार्यालय का घेराव किया;
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को हटाने के नरेंद्र मोदी सरकार के ‘गैरकानूनी‘ और ‘असंवैधनिक‘ कदम के विरोध में आज यहां सीबीआई के कार्यालय का घेराव किया।
पार्टी ने घेराव की यह कार्रवाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सीबीआई कार्यालयों का घेराव करने के देशव्यापी कार्यक्रम के अंर्तगत किया।
पार्टी के यहां जारी बयान के अनुसार जब कांग्रेस कार्यालय से तरुण भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सीबीआई के कार्यालय की ओर जाने लगे तब पुलिस कर्मियों ने उन्हें दफतर के पास रोक दिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
भंडारी ने आरोप लगाया कि सीबीआई निदेशक को इसलिए हटाया गया क्योंकि राफेल विमान सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच करने वाले थे।
कार्यकर्ताओं ने बाद में 30 सेक्टर स्थित सीबीआई के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पंजाब कांग्रेस और चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
प्रदर्शन में शामिल होने वाले नेताओं में हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर शामिल थे।