हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 40 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का किया उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर स्थापित 40 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया;
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर स्थापित 40 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। पहले चरण में इस साल 25 लाख एकड़ खेतों की मिट्टी की जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने में राज्य कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके लिए राज्यभर में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं, ताकि किसानों को मिट्टी की उर्वरता के अनुसार बोई जाने वाली फसलों के बारे में जागरूक किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन वर्षो में राज्य में कुल 75 लाख एकड़ कृषि भूमि का मृदा परीक्षण किया जाएगा।
किसानों से जैविक खेती अपनाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा ने राष्ट्रीय खाद्यान्न पूल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को मिट्टी परीक्षण में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा, ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ कमाई कर सकें। इस कार्य में लगे विद्यार्थियों को प्रति सैम्पल 40 रुपये मानदेय दिया जाएगा।