हरियाणा के सीएम ने नए साल की बधाई दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को नए साल की बधाई दी;
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने कामना की कि नया साल राज्य के लोगों और उनके परिवारों के लिए अधिक समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी उनकी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' के लिए काम करने, पूर्ण पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेगी, ताकि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंच सके।
वर्ष 2020 आप सभी के लिए विशेष हो एवं सभी हरियाणा वासी सुखी व समृद्ध रहें!
नव वर्ष पर प्यारे प्रदेश वासियों के नाम मेरा सन्देश...#HappyNewYearhttps://t.co/6UylfEsx8X pic.twitter.com/23QrFxLLx9
बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री रंजीत सिंह ने उम्मीद जताई है कि 2020 नए संकल्पों और विकास का साल हो।