हरियाणा विधानसभा चुनाव बैलेट पेपर से हों : बसपा

बसपा की हरियाणा इकाई के प्रभारी मेघराज ने आज आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के सहारे जीती और मांग की कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए

Update: 2019-07-07 21:59 GMT

जींद। बहुजन समाज पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रभारी मेघराज ने आज आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के सहारे जीती और मांग की कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिएं। 

श्री मेघराज ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी प्रदेश में चुनाव अपने बूते लड़ेगी और सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। 

एक सवाल के जवाब में बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में चौटाला परिवार को अपने तमाम आपसी मतभेदों को भुलाकर एक हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बसपा के साथ इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का चुनावी गठबंधन टूटा तो इसके लिए इनेलो जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि आज भी अगर इनेलो परिवार अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो जाता है तो इससे प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा और जनता में यह संदेश जाएगा कि इस परिवार को प्रदेश की जनता की चिंता है। 

Full View

Tags:    

Similar News