हरियाणा : नशे के आदी युवक ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या
हरियाणा में हिसार जिले के गांव बहबलपुर में कल देर रात एक युवक ने नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-16 16:36 GMT
हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के गांव बहबलपुर में कल देर रात एक युवक ने नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया विजय कुमार रात साढ़े दस बजे घर लौटा और किसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी के पूनम (23) के साथ कहासुनी हो गई।
जिसके बाद उसने गला दबाकर पूनम की हत्या कर दी। विजय और पूनम की शादी दो साल पहले ही हुई थी। विजय के नशे का आदी होने के कारण दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
विजय ने भागने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।