हरियाणा : पत्नी से परेशान पति ने दो बच्चों संग नहर में लगाई छलांग

हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गिलाखेड़ा गांव के एक पति ने आज सुबह गांधी नहर के मसीतांवाली हैड के निकट अपने दो मासूमों के साथ नहर में छलांग लगा दी;

Update: 2019-07-08 15:52 GMT

सिरसा। हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गिलाखेड़ा गांव के एक पति ने आज सुबह गांधी नहर के मसीतांवाली हैड के पास अपने दो मासूमों के साथ नहर में छलांग लगा दी । इस मामले में दो को बचा लिया तथा एक मासूम बह गया ।

पुलिस ने कहा कि अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश करने वाला यह युवक फतेहाबाद के गिलाखेड़ा गांव का राजेंद्र मेघवाल (32) है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

पानी में बह गए मासूम जतिन की तलाश जारी है। मसीतावाली हैड पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भागीरथ ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे हरियाणा की ओर से हैड पर आई एक बस से राजेंद्र मेघवाल अपनी बेटी आशा (11) और पुत्र जतिन (8) के साथ उतरा। वह दोनों बच्चों को हैड पर मंदिर के सामने से होते हुए पानी के बहाव की दिशा में लगभग एक बुर्जी दूर ले गया। 

अचानक ही राजेंद्र ने दोनों बच्चों को नहर में फेंका और फिर खुद भी छलांग लगा गया। वहीं पास में नरमा के खेत में काम कर रहे एक किसान रामसिंह ढुकिया और एक अन्य ने यह खौफनाक दृश्य देखा दो उन्होंने शोर मचा दिया।

खेतों में मौजूदा सभी लोग बचाव के लिए रस्से और अन्य सामान लेकर दौड़े चले आए। चौकी में सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी भी रस्से और दूसरे बचाव के साधन लेकर दौड़ पड़े।

एएसआई ने बताया कि सब ने मिलकर युवक तथा उसकी बेटी को बचा लिया लेकिन बेटे को नहीं बचाया जा सका।

पुलिस चौकी में लाकर राजेंद्र मेघवाल और आशा से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि वह बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या करने के लिए ही मसीतांवली हैड पर आया था। राजेंद्र के परिवारजनों व रिश्तेदारों को पुलिस ने फोन पर इस पूरी घटना की जानकारी दी है ,वे मसीतांवाली हैड पहुंच रहे हैं। 

एएसआई के अनुसार परिजनों ने फोन पर प्रारंभिक तौर पर बताया कि राजेंद्र का अपनी पत्नी के साथ घर की बातों को लेकर मनमुटाव चल रहा था ।

आज सुबह राजेंद्र ने पहले तो बच्चों से कहा कि वह उन्हें फतेहाबाद जिले में ही भूनावाली में रहने वाली उनकी बुआ से मिलवाने के लिए लेकर जा रहा है। फिर वह सीधे बस द्वारा मसीतांवाली हैड पर आ गया।

यहां पर उसने बच्चों को हैड दिखाने के बहाने बस से उतार लिया। उन्होंने बताया कि जतिन की नहर में गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News