हरियाणा : सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 की मौत
निजी कंपनी द्वारा किराए पर रखे गए नगर निगम के चार अंशकालिक सफाईकर्मियों की आज एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 18:05 GMT
रोहतक। निजी कंपनी द्वारा किराए पर रखे गए नगर निगम के चार अंशकालिक सफाईकर्मियों की आज एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कंपनी ने सफाईकर्मियों को गैस मास्क या सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।