हर्षवर्धन कपूर ने कहा ' ऋषि कपूर मेरी सच्ची प्रेरणा '
आगामी फिल्म 'भावेश जोशी' के लिए तैयार अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि अभिनेता ऋषि कपूर उनकी सच्ची प्रेरणा हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-29 17:31 GMT
मुंबई। आगामी फिल्म 'भावेश जोशी' के लिए तैयार अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि अभिनेता ऋषि कपूर उनकी सच्ची प्रेरणा हैं। ऋषि ने ट्विटर के माध्यम से 'भावेश जोशी' के लिए अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन को शुभकामनाएं दीं।
God Bless bachche https://t.co/SoJbAxtzCA
इस पर 'मिर्जिया' अभिनेता ने लिखा, "धन्यवाद सर। आप सच्ची प्रेरणा हैं। आपको फिल्म और हमारी कड़ी मेहनत दिखाने के लिए उत्सुक हैं।"
Thank you sir ... you are a true inspiration .. very keen to show you the film and our hard work sir https://t.co/Va50jBnEdZ
विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित 'भावेश जोशी' अगले साल मई में रिलीज होगी।