हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस उपाधीक्षक के पद से हटाया गया  

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद से आज हटा दिया गया;

Update: 2018-07-10 17:21 GMT

चंडीगढ़। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद से आज हटा दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार हरमनप्रीत के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी। पिछले दिनों फर्जी डिग्री मामले में घिरी हरमनप्रीत को पद से हटाये जाने की अटकलें शुरू हो गयी थीं। इससे पहले कि मामला तूल पकड़े, आज गृह विभाग ने यह फैसला ले लिया। अब उनकी क्वालिफिकेशन के मुताबिक उनके कांस्टेबल के पद पर बने रहने की संभावना है । 

मोगा जिले की महिला क्रिकेटर ने चौधरी चरण सिंह मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। सत्यापन के बाद वह डिग्री फर्जी निकली। विश्वविद्यालय ने उन्हें अपना छात्र मानने से इंकार कर दिया। यह मामला गृह विभाग के पास गया। गृह विभाग मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास है ।

इससे पहले अर्जुन अवार्डी हरमनप्रीत भारतीय रेलवे में कर्मचारी थीं। उन्होंने रेलवे की नाैकरी छोड़कर पंजाब पुलिस में नौकरी की।

Full View


 

Tags:    

Similar News