हरीश रावत ने धामी के बहाने विरोधियों पर कसा तंज

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने श्री सतपाल महाराज पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हो गया है;

Update: 2021-07-04 02:45 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने श्री पुष्कर सिंह धामी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता चुने जाने पर पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिये अंगूर हमेशा के लिये खट्टे हो गये हैं।

श्री रावत ने श्री सतपाल महाराज पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हो गया है लेकिन कुछ लोगों के लिये अंगूर हमेशा-हमेशा के लिये खट्टे हो गये हैं। खुशी है कि एक किसान का बेटा राज्य का मुख्यमंत्री बना है। उनको बहुत-बहुत बधाई।

सोशल मीडिया पर जारी बयान में श्री रावत ने कहा कि आज शुभकामना देने का दिन है। कल मैं इस सारे घटनाक्रम की राजनीतिक चीरफाड़ करूंगा। आज केवल-केवल पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूं। उनके जीवन में यह बड़ा क्षण है।

उल्लेखनीय है कि श्री हरीश रावत के मुख्यमंत्री के दौरान 2016 में श्री सतपाल महाराज कांग्रेस छोड़कर छह विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये थे। उस समय हरीश रावत सरकार को जबर्दस्त झटका लगा था।

Full View

Tags:    

Similar News